सांवऱियां रख लो सेवादार कृष्णा भजन
सांवऱियां रख लो सेवादार कृष्णा भजन
आशा लेकर आया हूं मैं,
आज तेरे दरबार,
सांवऱियां रख लो सेवादार,
श्याम जी रख लो सेवादार।
आठों पहर मैं तेरे दर पर,
थका ना तेरी सेवा कर-कर,
बाहों में तेरे मोती जड़कर,
सोहने लगोगे सज संवर कर,
फूलों की मैं माला पिरोकर,
करूं तेरा श्रृंगार,
सांवऱियां रख लो सेवादार,
श्याम जी रख लो सेवादार।
अपना तुझको मान लिया है,
मन ही मन मैं ठान लिया है,
करने तेरा गुणगान मैं बैठी,
मान तुझे भगवान लिया है,
तेरे चरणों की बन जाऊं दासी,
छोड़ कुटुंब परिवार,
सांवऱियां रख लो सेवादार,
श्याम जी रख लो सेवादार।
लालच मुझको कोई नहीं है,
तेरे बिन मेरा कोई नहीं है,
मुरादें पूरी होती यही हैं,
तेरे दर कोई रोई नहीं है,
मतलब के सब रिश्ते-नाते,
मतलब का संसार,
सांवऱियां रख लो सेवादार,
श्याम जी रख लो सेवादार।
खाटू श्याम जी अरज करी मैं,
हाथ जोड़कर दर पे खड़ी मैं,
आंसुओं की जो भेंट चढ़ी है,
या मेरे लिए तो बहुत बड़ी है,
जसपाल जनाल की विनती बाबा,
करनी हो स्वीकार,
सांवऱियां रख लो सेवादार,
श्याम जी रख लो सेवादार।
आज तेरे दरबार,
सांवऱियां रख लो सेवादार,
श्याम जी रख लो सेवादार।
आठों पहर मैं तेरे दर पर,
थका ना तेरी सेवा कर-कर,
बाहों में तेरे मोती जड़कर,
सोहने लगोगे सज संवर कर,
फूलों की मैं माला पिरोकर,
करूं तेरा श्रृंगार,
सांवऱियां रख लो सेवादार,
श्याम जी रख लो सेवादार।
अपना तुझको मान लिया है,
मन ही मन मैं ठान लिया है,
करने तेरा गुणगान मैं बैठी,
मान तुझे भगवान लिया है,
तेरे चरणों की बन जाऊं दासी,
छोड़ कुटुंब परिवार,
सांवऱियां रख लो सेवादार,
श्याम जी रख लो सेवादार।
लालच मुझको कोई नहीं है,
तेरे बिन मेरा कोई नहीं है,
मुरादें पूरी होती यही हैं,
तेरे दर कोई रोई नहीं है,
मतलब के सब रिश्ते-नाते,
मतलब का संसार,
सांवऱियां रख लो सेवादार,
श्याम जी रख लो सेवादार।
खाटू श्याम जी अरज करी मैं,
हाथ जोड़कर दर पे खड़ी मैं,
आंसुओं की जो भेंट चढ़ी है,
या मेरे लिए तो बहुत बड़ी है,
जसपाल जनाल की विनती बाबा,
करनी हो स्वीकार,
सांवऱियां रख लो सेवादार,
श्याम जी रख लो सेवादार।
सावरीया रख लो सेवादार, शयाम जी रखले सेवादार ||गाएक एव राईटर- जसपाल जनाल LYRICS JASPAL JANAL || KHATU
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्स, आध्यात्मिक भजन, गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |

