वो डमरू वाला नीलकंठ मेरा यार है लिरिक्स Wo Damaruwala Neelkanth
वो डमरू वाला, नीलकंठ मेरा यार है, भोले बाबा का, नीलकंठ दरबार है, वो डमरू वाला, नीलकंठ मेरा यार है, नीलकंठ के ऊपर, जो सरकार है, मेरा यार है वो मेरा यार है, भोले बाबा का,
नीलकंठ दरबार है।
भोले तेरी पिंडी पे है, भांग धतूरा चढ़ता, भरता है पल में झोली, मन इच्छा पूरी करता, सुनता सबकी तू, हो करुण पुकार है, मेरा यार है वो मेरा यार है, भोले बाबा का,
Shiv Bhajan Lyrics in Hindi
नीलकंठ दरबार है।
तेरे दर पे भोले कावड़, श्रद्धा से जो भी लाता, मुँह माँगा वर पा जाता, और जीवन सफल बनाता, जो सारे जग का पालनहार है, मेरा यार है वो मेरा यार है, भोले बाबा का, नीलकंठ दरबार है।
देवो के देव ये महादेवा, भोले शंकर कहलाते, ब्रह्मा विष्णु भी देखो, इनका गुण गाते, नागर कहता इनकी, महिमा अपार है, मेरा यार है वो मेरा यार है, भोले बाबा का, नीलकंठ दरबार है।
मेरा यार है | Bhole Baba Ke Bhajan ~Mera Yaar Hai | Shiv Bhajan ~Shiv Song | bhajan~Harsh Ujjainwal