येशु आया है आया येशु आया
येशु आया है,
आया येशु आया,
देखो खुशियां और,
प्यार लेके आया।
अंधियारे में जो भटक रहे थे,
वो आया उनको राह दिखाने,
जो दबे हुए थे अब तक पापों में,
वो आया उनको उद्धार दिलाने,
जो आशा हीन थे उनको,
आया आशा दिलाने,
जो हारे हुए थे उनको,
आया उम्मीद जगाने।
है ये कैसी है अनोखी बात,
आया चरणी में राजकुमार,
दूत भी गाते खुशियां मनाते,
आया है मसीहा पैगाम देते,
दुनिया का राजा आया,
वो सबको पास बुलाता,
वो प्रेम दया और क्षमा का,
सबको संदेश सुनाता,
येशु आया है,
आया येशु आया,
देखो खुशियां और,
प्यार लेके आया।
येशु शांंती का है राजकुमार,
आया जग में वो बनके उध्दार,
वो पापी का तारणहार,
बन के आया है मुक्ति का द्वार,
दुनिया का मुंजी आया,
आया है प्यार दिखाने,
चलो आओ हम भी उस पर,
अपना इमान लाये।
येशु आया है,
आया येशु आया,
देखो खुशियां और,
प्यार लेके आया।
New Hindi Christian song 2022 // Yeshu aaya hai aaya // By. Nissi Elena // Yeshu Vandana ministry
Jesus Christ Praise and Worship Lyrics