पुकारो दिल से वो दौड़े आयेंगे भजन

पुकारो दिल से वो दौड़े आयेंगे भजन

जय बाबोसा... जय बाबोसा...
जय बाबोसा... जय बाबोसा...
पुकारो दिल से, वो दौड़े आयेंगे,
ये ऐतबार है हमें।
जय बाबोसा... जय बाबोसा...
जय बाबोसा... जय बाबोसा...।।

सच्चे दिल से जो, लेते हैं इनका नाम,
बाबोसा रहते हैं, उनके संग सुबह~शाम,
सच्ची लगन मन में, गर हो दिल में विश्वास,
बतलाओ फिर उसकी, कैसे न पूरी हो आस।
जय बाबोसा... जय बाबोसा...
जय बाबोसा... जय बाबोसा...।।

हम हार जाएं ये, कभी हो नहीं सकता,
भक्त अगर दुख में, बाबा सो नहीं सकता,
जैसे सीप में मोती, है दीप संग ज्योति,
बाबोसा की वैसे, हर भक्त संग प्रीति।
जय बाबोसा... जय बाबोसा...
जय बाबोसा... जय बाबोसा...।।

जो भी बुलाता है, ये दौड़ा आता है,
दिल में बिठा "दिलबर", ये प्यार लुटाता है,
बाबोसा बदल देगा, तेरी किस्मत की ये रेख,
सूरज भी कहता है, तू दिल से बुला के देख।
जय बाबोसा... जय बाबोसा...
जय बाबोसा... जय बाबोसा...।।


pukaro dil say # पुकारो दिल से

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

यह मधुर भजन भी देखिये-
Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर, आध्यात्मिक भजनगुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post