आया तेरे दर सहारा देदे दातिए

आया तेरे दर सहारा देदे दातिए भजन

आया तेरे दर सहारा देदे दातिए,
शेरावालिये माँ ज्योता वालिये,
आया तेरे दर सहारा देदे दातिए,
शेरावालिये माँ ज्योता वालिये।

अपनी ममता के आंचल में,
माँ तू मुझे छुपाना,
नींद नहीं आती है,
अपनी गोद में सुलाना,
विनती मेरी सुनले मेहरावालिये,
आया तेरे दर सहारा देदे दातिए,
शेरावालिये माँ ज्योता वालिये।

जहा जिधर मैं देखु माये,
नजर मुझे तू आये,
चौखठ तेरी आ पौंछा मैं,
दुनिया अब न भाये,
अपनी शरण में रख माइये,
आया तेरे दर सहारा देदे दातिए,
शेरावालिये माँ ज्योता वालिये।
 


सहारा दे दे दातिये Sahara De De Datiye I SURAAJ I Devi Bhajan I Full HD Video Song

 
इस मधुर और लोकप्रिय भजन से सबंधित अन्य मिलते जुलते अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों (Bhajan With Lyrics in Text) को भी देखें.
 
You may also like...
Next Post Previous Post