मेरे मांगने से पहले तूने मुझको सांवरे

मेरे मांगने से पहले तूने मुझको सांवरे लिरिक्स

मेरे मांगने से पहले,
तूने मुझको दिया,
हर पल करूँ मैं तेरा,
सांवरे शुक्रिया,
सांवरे शुक्रिया।

जबसे तूने मुझको,
अपना बनाया,
मुझको कभी भी गम ने,
फिर ना सताया,
जब भी शरण में, श्य
म दर पे हूँ आया,
सोच से ज़्यादा ही,
दर से है पाया,
श्याम तेरी बदौलत,
जीवन हँसके जिया,
हर पल करूँ मैं तेरा,
सांवरे शुक्रिया,
सांवरे शुक्रिया।

आँख जब ये कोई,
सपना सजाये,
पल में बाबा उसको,
सच कर दिखाए,
जब जिसको तू बाबा,
देने पे आये,
बैठे बैठे ही,
खज़ाना लुटाये,
हर मुश्किल घड़ी में,
नाम तेरा लिया,
हर पल करूँ मैं तेरा,
सांवरे शुक्रिया,
सांवरे शुक्रिया।

ऐसे ही अपनी बाबा,
दया मुझपे बनाना,
प्रेमी को अपने,
ना बाबा भुलाना,
ये रिश्ता यूँ ही,
हमेशा निभाना,
अपने गले से बाबा,
मुझे तुम लगाना,
हर बार यही विनती,
कुंदन तुमसे किया,
हर पल करूँ मैं तेरा,
सांवरे शुक्रिया,
सांवरे शुक्रिया।
 

SHUKRIYA | Shyam Bhajan | Preeti Shukla | मेरे मांगने से पहले तूने मुझको दिया - सांवरे शुक्रिया
Next Post Previous Post