मेरे कंठ बसो महारानी,
जीवन का संगीत तुम्ही हो,
आशाओं का दीप तुम्ही हो,
शब्द सुधा से दामन भर दो,
मैं जाचक तू दानी।
मेरे कंठ बसो महारानी,
जीवन का संगीत तुम्ही हो,
आशाओं का दीप तुम्ही हो,
शब्द सुधा से दामन भर दो,
मैं जाचक तू दानी।
लय और ताल का ज्ञान भी दे दो,
स्वर सरगम और तान भी दे दो,
मेरे सीस पे हाथ धरो माँ,
सरस्वती कल्याणी।
लय और ताल का ज्ञान भी दे दो,
स्वर सरगम और तान भी दे दो,
मेरे सीस पे हाथ धरो माँ,
सरस्वती कल्याणी।
जीवन का संगीत तुम्ही हो,
आशाओं का दीप तुम्ही हो,
शब्द सुधा से दामन भर दो,
मैं जाचक तू दानी।
मेरे कंठ बसो महारानी,
जीवन का संगीत तुम्ही हो,
आशाओं का दीप तुम्ही हो,
शब्द सुधा से दामन भर दो,
मैं जाचक तू दानी।
लय और ताल का ज्ञान भी दे दो,
स्वर सरगम और तान भी दे दो,
मेरे सीस पे हाथ धरो माँ,
सरस्वती कल्याणी।
लय और ताल का ज्ञान भी दे दो,
स्वर सरगम और तान भी दे दो,
मेरे सीस पे हाथ धरो माँ,
सरस्वती कल्याणी।
song jaspinder bhent maan di
- Album: JAGRAN KI RAAT- VOL.2
- Singer: Anuradha Paudwal
- Composer: Lalit Sen
- Shoot on: ANURADHA PAUDWAL
- Music Label:T-Series
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- वंदन करूँ मैं तेरी शारदा भवानी भजन लिरिक्स Vandan Karu Main Teri Sharda Bhawani Lyrics
- आनंद मंगल करू आरती लिरिक्स Aanand Mangal Karu Aarti Lyrics Santoshi Mata Bhajan
- माँ शारदे कहाँ तू वीणा बजा रही हैं भजन लिरिक्स Ma Sharde Kaha Tu Veena Baja Rahi hai Bhajan Lyrics
- जय जगदीश्वरी मात सरस्वतीलिरिक्स Jay Jagadishwari Mat Saraswati Lyrics
- हे हंसवाहिनी ज्ञानदायनी लिरिक्स Hey Hansvahini Gyandayani Lyrics
- मां शारदे मैया के मन्दिर को जाना है लिरिक्स Maa Sharade Maiya Ke Mandir Lyrics