मेरी मैया ने ओढ़ी ए लाल चुनरी
मेरी मैया ने ओढ़ी ए लाल चुनरी,
मेरी मैया ने ओढ़ी ए लाल चुनरी,
लाल चुनरी गोटेदार चुनरी,
मेरी मैया ने ओढ़ी ए लाल चुनरी।
झिलमिल सितारा नाल,
माँ दी चुनरिया,
लश्कारा मारे मेरी,
माँ दी बिंदिया,
हीरे मोती नाल जड़ी,
ऐ सोनी चुनरी,
मेरी मैया ने ओढ़ी ए लाल चुनरी।
लाल लाल चोला माँ दा,
गल फुला दा हार है,
हथा में चूड़ा मेहँदी चटकार है,
मेरी मैया ने ओढ़ी ए लाल चुनरी।
आये नवराते ते शुभ घड़ी आई,
बच्चया दी याद मेरा माँ को सताई,
मेरी मैया है वंडदी लाल चुनरी,
लाल चुनरी गोटेदार चुनरी,
मेरी मैया ने ओढ़ी ए लाल चुनरी।
जय माता दी क्षमा याचना पाठलेखक: केवल कृष्ण "मधुप"अमृतसर गायन: संदीप "साधक " मोगा
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं