बैठी है सच्ची सरकार बोलो जय माता दी लिरिक्स

बैठी है सच्ची सरकार बोलो जय माता दी Baithi Hai Sachchi Sarkar Bhajan


बैठी है सच्ची सरकार बोलो जय माता दी लिरिक्स Baithi Hai Sachchi Sarkar Bhajan Lyrics

बैठी है सच्ची सरकार,
बोलो जय माता दी,
मिल के लगाओ जय जयकार,
बोलो जय माता दी।

उसको बधाई जिसने मां को बुलाया है,
हम हैं बड़ भागी हमने दर्शन पाया है,
आज लगेंगें बेड़े पार बोलो जय माता दी।

झोली फैला के बैठो माँ के दरबार में,
कोई कमी ना मिलेगी मैया के प्यार में,
आज लुटायेगी भण्डार बोलो जय माता दी।

नाम प्यारा माँ का बड़ा सुखदाई है,
पंकज जिसने भी इसकी रटना लगाई है,
उसने ही पाया बेशुमार बोलो जय माता दी।

प्रेम से बोलो जय माता दी,
सारे बोलो जय माता दी,
मिलके बोलो जय माता दी,
मेरी माँ भोली जय माता दी,
भर देगी झोली जय माता दी,
ना देर करेगी जय माता दी,
माँ महर करेगी जय माता दी,
भण्डार भरेगी जय माता दी,
ज़रा सारे बोलो जय माता दी,
ज़रा मिलके बोलो जय माता दी।

जयकारा शेरावाली का,
बोलो सांचे दरबार की जय।


Maa Ambe Bhajan | बैठी है सच्ची सरकार बोलो जय माता दी | Baith Sachchi Sarkar | Gyan Pankaj New Song


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Song: Baithi Sachchi Sarkar Bolo Jai Mata Di
Singer: Gyan Pankaj
Lyricist: Gyan Pankaj - 9810257542
Music: Divyansh Anurag (Yuki Studio)
Video: Anil Kumar
Category: Hindi Devotional (Mata Ke Bhajan)
Producers: Ramit Mathur


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें