विद्यामद अरु गुनहूं मद राजमद्द उनमद्द मीनिंग
विद्यामद अरु गुनहूं मद राजमद्द उनमद्द हिंदी मीनिंग
विद्यामद अरु गुनहूं मद, राजमद्द उनमद्द।इतने मद कौ रद करै, लब पावे अनहद्द।
Vidyamad Aru Gunahu Mad, Rajmad Unmad,
Itne Mad ko Rad Kare, Lab Pave Anhad.
कबीर के दोहे का हिंदी मीनिंग (अर्थ/भावार्थ) Kabir Doha (Couplet) Meaning in Hindi
इस दोहे का अर्थ है की विद्या अर्जन के साथ ही गुण का अहंकार पैदा हो जाता है. राजमद के कारण व्यक्ति में उन्माद पैदा हो जाता है और इन सभी मद (अहंकार) से मुक्त होकर व्यक्ति इश्वर को प्राप्त कर सकता है. आशय है की यदि व्यक्ति में किसी भी प्रकार का अहंकार है तो वह इश्वर की भक्ति करने में सक्षम नहीं है. भले ही वह ज्ञान का अहंकार हो या धन दौलत का अहंकार हो. मद को समाप्त करके ही व्यक्ति अनहद (सहज इश्वर प्राप्ति) को प्राप्त कर सकता है. परमात्मा और मुक्ति का मार्ग है स्वंय के होने का भाव को समाप्त करना और स्वंय को इश्वर के चरणों में समर्पित कर देना.
आपको कबीर साहेब के ये दोहे अर्थ सहित अधिक पसंद आयेंगे -
|
Author - Saroj Jangir
दैनिक रोचक विषयों पर में 20 वर्षों के अनुभव के साथ, मैं कबीर के दोहों को अर्थ सहित, कबीर भजन, आदि को सांझा करती हूँ, मेरे इस ब्लॉग पर। मेरे लेखों का उद्देश्य सामान्य जानकारियों को पाठकों तक पहुंचाना है। मैंने अपने करियर में कई विषयों पर गहन शोध और लेखन किया है, जिनमें जीवन शैली और सकारात्मक सोच के साथ वास्तु भी शामिल है....अधिक पढ़ें। |
