मेरी नैया भरोसे तुम्हारे पार तुमको भजन

मेरी नैया भरोसे तुम्हारे पार तुमको लगानी भजन


मेरी नैया भरोसे तुम्हारे,
पार तुमको लगानी पड़ेगी,
बिन पानी के ही आज मोहन,
नाव तुमको चलानी पड़ेगी।

सिवा तेरे जहाँ में कन्हैया,
दूजा कोई नहीं है हमारा,
दाना पानी तुम्हीं हमको देते,
तुमसे चलता है अपना गुज़ारा,
फिर क्यों रूठे भला आज हमसे,
राज़ दिल की बतानी पड़ेगी,
मेरी नैया भरोसे तुम्हारे,
पार तुमको लगानी पड़ेगी।

प्यार इतना दिया तुमने बाबा,
जिसके लायक कभी भी नहीं था,
कैसे हिचकोले खाती वो नैया,
नाम जिस पर तुम्हारा लिखा था,
अपनी करनी से फिर से मैं हारा,
हारी बाज़ी जितानी पड़ेगी,
मेरी नैया भरोसे तुम्हारे,
पार तुमको लगानी पड़ेगी।

इनके लाखों दीवाने हैं यारों,
शान दुनिया में जिनकी निराली,
बाबा सोया नसीबा जगाते,
जाता खाली न दर से सवाली,
तेरा चंदन कहे लौ लगा लो,
लाज प्रभु को बचानी पड़ेगी,
मेरी नैया भरोसे तुम्हारे,
पार तुमको लगानी पड़ेगी।

मेरी नैया भरोसे तुम्हारे,
पार तुमको लगानी पड़ेगी,
बिन पानी के ही आज मोहन,
नाव तुमको चलानी पड़ेगी।



Meri Naiya bharose tumhare || RAHUL SHARMA ‘SIRDARA’ || मेरी नैया भरोसे तुम्हारे @rahulsharmasirdara

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


Singer - Rahul Sharma "Sirdara"
Lyrics :- CA Chandan Bairoliya 
Music - Abhishek Prajapati 
Video / Editor / Director - Akash Sharma ( 9373016659)
Assistant Director - Sujit Shaw
DOP - Anish Gour , Akash Sharma 
Creatives - Chalo.desgine.kare
Script - Sujit Shaw , Akash Sharma & Anish Gour
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post