भवानी कब तुम आओगी भजन
(मुखड़ा)
झूला पड़ गया नीम की डाल,
भवानी, कब तुम आओगी,
कब तुम आओगी,
भवानी, कब तुम आओगी,
झूला पड़ गया नीम की डाल,
भवानी, कब तुम आओगी।।
(अंतरा)
मनसा आई, चंडी आई,
दुर्गा आई है,
विंध्याचल की विंध्यवासिनी,
चल कर आई है,
झूला पड़ गया नीम की डाल,
भवानी, कब तुम आओगी।।
कैला माता, चामुंडा संग,
आई करौली से,
माता कालका झंडे वाली,
आई है दिल्ली से,
झूला पड़ गया नीम की डाल,
भवानी, कब तुम आओगी।।
चिंतपूर्णी, नैना देवी,
आ गई है माँ ज्वाला,
झंडा झूम रहा बगियों में,
माँ कालका वाला,
झूला पड़ गया नीम की डाल,
भवानी, कब तुम आओगी।।
मात शाकंभरी आई देखो,
हो के सिंह सवार,
आओ तुम भी, वैष्णो रानी,
छोड़ के अपना द्वार,
झूला पड़ गया नीम की डाल,
भवानी, कब तुम आओगी।।
(पुनरावृत्ति)
झूला पड़ गया नीम की डाल,
भवानी, कब तुम आओगी,
कब तुम आओगी,
भवानी, कब तुम आओगी,
झूला पड़ गया नीम की डाल,
भवानी, कब तुम आओगी।।
भवानी कब तुम आओगी - Bhawani Kab Tum Aaogi - Bhawna Swaranjali - Navratri Bhajan 2022
Album - Bhawani Kab Tum Aaogi
Song - Bhawani Kab Tum Aaogi
Singer - Bhawna Swaranjali
Music - Sanjay Aggarwal
Lyrics - Sukhdev Nishad