सांवरा सुख-दुःख का साथी अपना साचा यार

सांवरा सुख-दुःख का साथी अपना साचा यार है

सांवरा सुख-दुःख का साथी अपना साचा यार है

सांवरा सुख-दुःख का साथी अपना साचा यार है
अपना साचा यार है, ये अपना ही दिलदार है
सांवरा सुख-दुःख का साथी, अपना साचा यार है

सुख में साथी सब बन जाएँ,
दुःख में न कोई और है
दुःख में सबका साथ निभाए, यही यह सरकार है
सांवरा सुख-दुःख का साथी, अपना साचा यार है

किसको क्या देना है प्यारे, किसको क्या दरकार है
बिन बोले, बिन मँगे देता, ऐसा यह दातार है
सांवरा सुख-दुःख का साथी, अपना साचा यार है

भक्ति के ही वश में सांवरा, भक्तों से इसे प्यार है
कर ले भक्ति सांवरे की, यारों का यह यार है
सांवरा सुख-दुःख का साथी, अपना साचा यार है

मतलब के हैं रिश्ते सभी, मतलब का संसार है
रोशन यार बना ले इसको, ना ऐसी दरकार है
सांवरा सुख-दुःख का साथी, अपना साचा यार है



Superhit Shyam Bhajan "Sacha Yaar Hai" By Amit Bansal (Hanumangarh)

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


Superhit Shyam Bhajan "Sacha Yaar Hai" By Amit Bansal (Hanumangarh)
Record Label : Shri Shyam Sarkar Music Company
singer- .Amit Bansal (9462171950 , 9783064060)
music- Yogesh Bajaj
lyrics- Roshan Swami
For Live Recordings and Album Releasing Contact : Shri Shyam Sarkar Music Company
Rohit Gautam
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post