चाहे दुनिया करे अनसुना भजन
चाहे दुनिया करे अनसुना,
मेरे बाबा ने मुझको सुना है,
मैं समझता हूँ जितनी तेरी,
ये कृपा उसके लाखो गुना है।
जाने कितने ही मुझसे बड़े,
तेरी चौखट पे आके खड़े,
खेल नजरों का है आपकी,
जाने कब और किसपे पड़े,
है गनीमत ये बाबा बड़ी,
तूने सेवा में मुझको चुना है,
चाहे दुनियां करे अनसुना,
मेरे बाबा ने मुझको सुना है।
रास्तों की है परवाह नहीं,
हाथ थामे मेरा तू चले,
संग तेरे सफर का मजा,
चाहे मंजिल मिले ना मिले,
कैसे टूटेंगे क्षण से भला,
मेरे सपनों को तूने बुना है,
चाहे दुनियां करे अनसुना,
मेरे बाबा ने मुझको सुना है।
एक जैसा कभी ना रहा,
वक्त बदला है सबका यहाँ,
जिस जगह पे सचिन आज है,
कल कोई और होगा वहां,
जिंदगी पानी का ताप है,
गर्म ठंडा कभी गुनगुना है,
चाहे दुनियां करे अनसुना,
मेरे बाबा ने मुझको सुना है।
चाहे दुनिया करे अनसुना,
मेरे बाबा ने मुझको सुना है,
मैं समझता हूँ जितनी तेरी,
ये कृपा उसके लाखो गुना है।
Kripa Mere Shyam Ki || Tanushree Vaishnav || Latest Shyam Baba Bhajan 2023
"Chaahe duniya kare ansoona,
Mere baba ne mujhko suna hai.
Main samajhta hoon jitni teri,
Ye kripa uske laakho guna hai."