दुर्गा नाम है तेरा लिरिक्स Durga Naam Hai Tera Lyrics
दुर्गा नाम है तेरा लिरिक्स Durga Naam Hai Tera Lyrics
दुर्गा नाम है तेरा,
काली नाम है तेरा,
लाज सबकी बचाना मैया,
काम है तेरा,
दुर्गा नाम है तेरा,
काली नाम है तेरा,
लाज सबकी बचाना मैया,
काम है तेरा।
जब भक्तों पे संकट है आये,
अपने आँचल में हमको सुलाए,
दुर्गा नाम है तेरा,
काली है नाम है तेरा,
पार सबको लगाना,
मैया काम है तेरा,
लाज सबकी बचाना मैया,
काम है तेरा।
वो तो देती है सबको सहारा,
इसने लाखो को पार उतारा,
दुर्गा नाम है तेरा,
काली है नाम है तेरा,
गिरते को उठाना,
मैया काम है तेरा,
लाज सबकी बचाना मैया,
काम है तेरा।
माँ की ममता को,
पहले समझ ले,
जाके मैया के पाँव पकड़ ले,
दुर्गा नाम है तेरा,
काली है नाम है तेरा,
सब पे ममता लुटाना,
मैया काम है तेरा,
लाज सबकी बचाना मैया,
काम है तेरा।
चाहे दुर्गा कहो,
चाहे काली कहो,
जगदम्बे कहो या,
शेरावाली कहो,
दुर्गा नाम है तेरा,
काली है नाम है तेरा,
बनवारी तुझे मैया,
प्रणाम है मेरा,
मैया काम है तेरा,
लाज सबकी बचाना मैया,
काम है तेरा।
दुर्गा नाम है तेरा,
काली नाम है तेरा,
लाज सबकी बचाना मैया,
काम है तेरा,
दुर्गा नाम है तेरा,
काली नाम है तेरा,
लाज सबकी बचाना मैया,
काम है तेरा।
दुर्गा नाम है तेरा | Durga Naam Hai Tera | Mata Ke Bhajan | Navratri Bhajan | Durga Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।