मेरे चिमटा धारी बाबा तेरे महिमा भजन
मेरे चिमटा धारी बाबा तेरे महिमा मिलके गावे
मेरे चिमटा धारी बाबा तेरे महिमा मिलके गावे,
मेरे शिव अवतारी बाबा चरणों में धोक लगावे,
महिमा मिलके गावे, चरणों में धोक लगावे,
मेरे चिमटा धारी बाबा.....
चिमटे के छनकार है सुनके मन के पट खुल जावे,
रोम रोम में आनंद बरसे भक्त है नाचे गावे,
मेरे बाबा बोपा वाले चरणों में धोक लगावे,
मेरे चिमटा धारी बाबा.....
तेरी शरण में जो भी आता सुख समृद्धि पावे,
बाबा के चरणों में जा के अपने कष्ट मिटावे,
करके मोर सवारी मेरे बाबा जी दिखलावे,
मेरे चिमटा धारी बाबा.....
बाबा के कीर्तन भक्त देखो ताली बजावे,
बाबा की किरपा है पाकर जीवन सफल बनावे,
मोह माया के बंधन से मेरे बाबा मुक्त करावे,
मेरे चिमटा धारी बाबा.....
मेरे शिव अवतारी बाबा चरणों में धोक लगावे,
महिमा मिलके गावे, चरणों में धोक लगावे,
मेरे चिमटा धारी बाबा.....
चिमटे के छनकार है सुनके मन के पट खुल जावे,
रोम रोम में आनंद बरसे भक्त है नाचे गावे,
मेरे बाबा बोपा वाले चरणों में धोक लगावे,
मेरे चिमटा धारी बाबा.....
तेरी शरण में जो भी आता सुख समृद्धि पावे,
बाबा के चरणों में जा के अपने कष्ट मिटावे,
करके मोर सवारी मेरे बाबा जी दिखलावे,
मेरे चिमटा धारी बाबा.....
बाबा के कीर्तन भक्त देखो ताली बजावे,
बाबा की किरपा है पाकर जीवन सफल बनावे,
मोह माया के बंधन से मेरे बाबा मुक्त करावे,
मेरे चिमटा धारी बाबा.....
Shiv Avatri Baba | Baba Balak Nath Bhajan " Balaknath Song 2022 | Om Prakash #jmd
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्स, आध्यात्मिक भजन, गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
