सुनलो मेरे बाबा श्याम लिरिक्स Sunlo Mere Baba Shyam Lyrics

सुनलो मेरे बाबा श्याम लिरिक्स Sunlo Mere Baba Shyam Lyrics



Latest Bhajan Lyrics

 
 

जय जय श्री श्याम,
कृपा बरसाओ,
सुनलो मेरे बाबा श्याम,
मेरे बाबा श्याम धणी जी।

खाटू श्याम है नाम तुम्हारा,
बाब तू हारे का सहारा,
विनती करो स्वीकार,
मेरे बाबा श्याम धणी,
सुनलो मेरी पुकार।

खाटू धाम में भीड़ है भारी,
द्वार खड़े तेरे भक्त पुजारी,
माखन मेवा और मिश्री,
सजी फूलों से थाल।

खाटू श्याम को भज ले प्राणी,
मेरे बाबा बड़े है दानी,
मन मंदिर में तुम्हें बिठाकर,
करू मैं तुझको प्रणाम।
 

 


Kripa Barsao | सुनलो मेरे बाबा श्याम | Khatu Shyam Ji Bhajan | 2023 Special Khatu Song | Shree Shyam

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Next Post Previous Post