हर साँस में हो सुमिरन तेरा

हर साँस में हो सुमिरन तेरा लिरिक्स

Latest Bhajan Lyrics

 हर साँस में हो सुमिरन तेरा,
यूं बीत जाये जीवन मेरा,
तेरी पुजा करते बिते सांझ सवेरा,
यूं बीत जाये जीवन मेरा।

नैनों कि खिड़की से तुमको,
पल पल में निहारु,
मन में बिठा लूँ ,
तेरी आरती उतारूँ,
डाले रहूं तेरे चरणों में डेरा,
यूं बीत जाये जीवन मेरा।

जो भी तेरा प्यारा हो वो,
मेरे दिल का प्यारा हो,
मेरे सर का ताज,
मेरी आंखों का तारा हो,
सब में निहारु रूप सुनहरा,
यूं बीत जाये जीवन मेरा।

प्यार हो सत्कर हो,
एतबार हो तुम्हारा,
सुख भी हो सारे,
ओर याद हो इशारा,
हो आत्मा पे तेरा ही डेरा,
यूं बीत जाये जीवन मेरा।

हर साँस में हो सुमिरन तेरा,
यूं बीत जाये जीवन मेरा,
तेरी पुजा करते बिते सांझ सवेरा,
यूं बीत जाये जीवन मेरा।
 

 


हर साँस में हो सुमिरन तेरा, यूँ बीत जाये जीवन मेरा | Arushi Gambhir Bhajan | Bhav Pravah #krishna
Next Post Previous Post