इस दुनिया ने मुझे जब ठुकराया मेरे श्याम मैं शरण भजन

इस दुनिया ने मुझे जब ठुकराया मेरे श्याम मैं शरण भजन

 इस दुनिया ने मुझे जब ठुकराया,
मेरे श्याम मैं शरण तेरी आया।।

जब ना दिखा मुझे कोई सहारा,
तू ही नजर बस मुझे आया,
उलझा हुआ था मैं तो कब से,
प्रभु तूने सुलझाया,
इस जग में जब हुआ मैं पराया,
मेरे श्याम मैं शरण तेरी आया।।

तू है सहारा श्याम हमारा,
हारे हुओ का तू ही तो है,
नाम तेरा मैं जब भी पुकारा,
तूने दिया बढ़के सहारा,
खुद को जब अकेला मैंने पाया,
मेरे श्याम मैं शरण तेरी आया।।

नाम तुम्हारा जीवन अधारा,
श्याम नाम मुझे प्राणों से प्यारा,
हर पल रखता ध्यान हमारा,
तू साथ जिसके वो ना हारा,
तेरे दर पे ही तो सब कुछ मैंने पाया,
मेरे श्याम मैं शरण तेरी आया।।

इस दुनिया ने मुझे जब ठुकराया,
मेरे श्याम मैं शरण तेरी आया।।


इस दुनिया से जब मैं हारा मैं शरण तेरी आया | Khatu Shyam Bhajan | Mai Sharan Teri Aaya | Nikunj Prem 
 
Is duniya ne mujhe jab thukraya,
Mere Shyam mein sharan teri aaya.
Jab na dikha mujhe koi sahara,
Tu hi nazar bas mujhe aaya,
Uljha hua tha main to kab se,
Prabhu tune suljhaya,
Is jagah mein jab hua main paraya,
Mere Shyam mein sharan teri aaya.

Song: Main Sharan Teri Aaya
Singer: Nikunj Prem
Composer & Lyricist: Kuldeep Panwar
Music: Tarang Nagi
Video: Shravan Kumar
Category: Hindi Devotional (Khatu Shyam Bhajan)
Producers: Ramit Mathur
 
 
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Next Post Previous Post