हर हर गंगे नमः शिवाय, गंगा जहां वहां शंभु समाये, हर हर गंगे नमः शिवाय, गंगा जहां वहां शंभु समाये।
गंगा की धारा शिव शिव गाए, गंगा जहां वहां शंभु समाये, गंगा की धारा शिव शिव गाए, गंगा जहां वहां शंभु समाये।
महाकुंभ में डुबकी लगा, महादेव जी मिल जायेंगें, हर हर गंगे नमः शिवाय, गंगा जहां वहां शंभु समाये।
महाकुंभ मे डुबकी लगा, महादेव जी मिल जायेंगें,
गंगा की लहरों में तुझे, शिव गंगाधर दिख जायेंगें।
उतरा है स्वर्ग प्रयाग में, रख आस्था अनुराग में, शिव गंगा ही इक दिन तुझे, मुक्ति का पथ दिखलायेंगें।
महाकुंभ मे डुबकी लगा, महादेव जी मिल जायेंगें, गंगा की लहरों में तुझे, शिव गंगाधर दिख जायेंगे।
हर हर गंगे नमः शिवाय, गंगा जहां वहां शंभु समाये, हर हर गंगे नमः शिवाय, गंगा जहां वहां शंभु समाये।
ये गंगा जमुना सरस्वती,
devotional Bhajan Lyrics in Hindi,Hansraj Raghuvanshi Bhajan Lyrics in Hindi
शिव करुणा का उपहार है, हर हर गंगे नमः शिवाय, गंगा जहां वहां शंभु समाये।
ये गंगा जमुना सरस्वती, शिव करुणा का उपहार है, धरती को प्यासा देखकर, शिव ने किया उपकार है।
पानी समझना ना इसे, महाकुंभ अमृत धार है, जब तक है शिव गंगा यहां, तब तक ही ये संसार है, हो जायेंगें उस पार वो, गोते यहां जो लगायेंगें।
महाकुंभ मे डुबकी लगा, महादेव जी मिल जायेंगें, गंगा की लहरों में तुझे,
शिव गंगाधर दिख जायेंगें।
महाकुंभ मे डुबकी लगा, महादेव जी मिल जायेंगें, महादेव जी मिल जायेंगे, महादेव जी मिल जायेंगें।
कर्ता करे सो ना होय, शिवा करे सो होय, तीन लोक नौ खंड बसे, शिव से बड़ा ना कोय।
महाकुंभ 2025 प्रयागराज में मनाया जा रहा है। यह हर 12 साल में एक बार होता है। इसमें करोड़ों श्रद्धालु गंगा, यमुना और सरस्वती नदी के संगम में डुबकी लगाकर अपने पापों का प्रायश्चित करते हैं। ऐसा माना जाता है कि महाकुंभ में स्नान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है और जीवन में शांति और आनंद का मिलता है। गंगा को भगवान शिव का वरदान माना गया है। महाकुंभ के दौरान श्रद्धालु गंगा में स्नान करते हुए हर हर गंगे और नमः शिवाय का जाप करते हैं। महाकुंभ का पर्व हमारी संस्कृति, आस्था और भक्ति का प्रतीक है। महाकुंभ में स्नान करने से आत्मिक शांति मिलती है।यहां सभी श्रद्धालु आस्था, विश्वास और भक्ति का फल प्राप्त करते हैं।
Mahakumbh Mein Dubki Laga | Hansraj Raghuwanshi | Har Har Gange | Mahakumbh 2025 Prayagraj
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।