झोली मेरी भर देना श्याम भजन
झोली मेरी भर देना श्याम भजन
भर देना भर देना मेरे श्याम,
झोली मेरी भर देना,
भर देना भर देना मेरे श्याम,
झोली मेरी भर देना।
तेरे दर पे आके मैंने,
है अरदास लगाई,
तूने ही तो खाटूवाले,
की मेरी सुनवाई,
नैया मेरी डूब रही है,
इसको पार लगाना,
हार गया हूँ मैं तो बाबा,
अब तो जीत दिलाना,
भर देना भर देना मेरे श्याम,
झोली मेरी भर देना।
हारे का सहारा तू ही है,
ओ मेरे खाटूवाले,
गले लगाले मुझको बाबा,
अपना दास बनाले,
दुनियादारी छोड़ के बाबा,
तेरे दर पे आया,
झोली भरदो मेरी आके,
ये अरदास हूँ लाया,
भर देना भर देना मेरे श्याम,
झोली मेरी भर देना।
अब तो कृपा कर दो बाबा,
मुझको ना तरसाओ,
नीले चढ़कर आओ बाबा,
मेरे दुखड़े मिटाओ,
सबने है ठुकराया मुझको,
तेरा ध्यान लगाया,
किसी के आगे झुका नहीं,
तेरे आगे शीश झुकाया,
भर देना भर देना मेरे श्याम,
झोली मेरी भर देना।
झोली तूने जो ना भरी तो,
दुनिया मुझपे हँसेगी,
ताने मारेगी ये दुनिया,
तंज मुझपे कसेगी,
शिवम् की तू लाज बचा ले,
नीले चढ़कर आजा,
झोली भरदे मेरी आके,
मेरा मान बढ़ा जा,
भर देना भर देना मेरे श्याम,
झोली मेरी भर देना।
झोली मेरी भर देना,
भर देना भर देना मेरे श्याम,
झोली मेरी भर देना।
तेरे दर पे आके मैंने,
है अरदास लगाई,
तूने ही तो खाटूवाले,
की मेरी सुनवाई,
नैया मेरी डूब रही है,
इसको पार लगाना,
हार गया हूँ मैं तो बाबा,
अब तो जीत दिलाना,
भर देना भर देना मेरे श्याम,
झोली मेरी भर देना।
हारे का सहारा तू ही है,
ओ मेरे खाटूवाले,
गले लगाले मुझको बाबा,
अपना दास बनाले,
दुनियादारी छोड़ के बाबा,
तेरे दर पे आया,
झोली भरदो मेरी आके,
ये अरदास हूँ लाया,
भर देना भर देना मेरे श्याम,
झोली मेरी भर देना।
अब तो कृपा कर दो बाबा,
मुझको ना तरसाओ,
नीले चढ़कर आओ बाबा,
मेरे दुखड़े मिटाओ,
सबने है ठुकराया मुझको,
तेरा ध्यान लगाया,
किसी के आगे झुका नहीं,
तेरे आगे शीश झुकाया,
भर देना भर देना मेरे श्याम,
झोली मेरी भर देना।
झोली तूने जो ना भरी तो,
दुनिया मुझपे हँसेगी,
ताने मारेगी ये दुनिया,
तंज मुझपे कसेगी,
शिवम् की तू लाज बचा ले,
नीले चढ़कर आजा,
झोली भरदे मेरी आके,
मेरा मान बढ़ा जा,
भर देना भर देना मेरे श्याम,
झोली मेरी भर देना।
झोली मेरी भर देना श्याम | Khatu Shyam Latest Bhajan| Shivam Suryavanshi | Jholi Meri Bhar Dena Shyam
Related Post
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |