संसार है एक सपना लिरिक्स Sansar Hai Ek Sapana Lyrics

संसार है एक सपना लिरिक्स Sansar Hai Ek Sapana Lyrics



Latest Bhajan Lyrics

 
 
संसार है एक सपना,
यहाँ कुछ भी नहीं अपना,
एक नाम ही साथी है,
तू उसको सदा जपना।

संसार है एक सपना,
सब झूठी कहानी है,
दिल इसमें फंसाने से,
होती बड़ी हानी है,
संसार है एक सपना।

ए प्राणी भूल के भी,
इस जगत में ना फंसना,
एक नाम ही साथी है,
तू उसको सदा जपना,
संसार है एक सपना।

सतगुरु की भक्ति बिना,
ना वस्तु को तुम खोना,
है मिलता वही आगे,
अब जो है यहाँ बोना,
संसार है एक सपना।

कर्मो पे नज़र अपनी,
प्राणी तू सदा रखना,
एक नाम ही साथी है,
तू उसको सदा जपना,
संसार है एक सपना।

भव तरने की युक्ति,
बस नाम आराधन है,
गुरु की भक्ति बिना,
कोई और ना साधन है,
संसार है एक सपना।

ऐ दास रिझा गुरु को,
ले जन्म सवार अपना,
एक नाम ही साथी है,
तू उसको सदा जपना,
संसार है एक सपना।
 

 


Sansar Hai Ek Sapna संसार है एक सपना By Bhakti Sangeet Latest Bhajan 2023

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Next Post Previous Post