आई जगराते की रात भजन
झूम-झूम के गाओ, जय-जयकार लगाओ,
मैया जी की करो जयकार,
आई जगराते की रात।।
मैया के द्वारे बैठे आगे, वहाँ बजरंगी,
मैया जी के पीछे देखो, भैरों बाबा संगी,
सजा सुंदर बड़ा दरबार,
आई जगराते की रात।।
नवज्योति में आज विराजी, देखो मैया रानी,
जग में और न दूजा, कोई माँ से बड़ा न दानी,
सबके भरती हैं माँ भंडार,
आई जगराते की रात।।
आज है अच्छा मौका, आओ तुम भी देर न लगाओ,
शीश नवाकर माँ के दर पे, श्रद्धा सुमन चढ़ाओ,
माँ करती बड़े उपकार,
आई जगराते की रात।।
Aai Jagrate Ki Raat - आई जगराते की रात - Surjeet Singh Indori - 9713045913 - Navratri Special - 2020