इस दुनिया में सदा रहेगी श्याम हुकूमत

इस दुनिया में सदा रहेगी श्याम हुकूमत तेरी

सारी दुनिया जान गई है बाबा शक्ति तेरी,
जय श्री श्याम बोलो जय श्री श्याम,
खाटू वाले बाबा जय श्री श्याम।

श्री कृष्ण ने तुमको ये वरदान दिया,
घर घर पूजा होगी अपना नाम दिया,
कलयुग में तेरा जोर चले,
डंका चारों और बजे,
सारी दुनिया करने लगेगी बाबा भक्ति तेरी,
जय श्री श्याम बोलो जय श्री श्याम,
खाटू वाले बाबा जय श्री श्याम।

कोई तुझको दे आवाज तू आता है,
तू हारे का हर दम साथ निभाता है,
जो तेरे दर्शन कर लेता,
तू उसके संकट हर लेता,
दीवाना कर देती सबको बाबा मस्ती तेरी,
जय श्री श्याम बोलो जय श्री श्याम,
खाटू वाले बाबा जय श्री श्याम।

तू भजनों से खुश होकर बिक जाता है,
खोल के गठरी अपना माल लुटाता है,
भर भर झोली सब ले जाते,
फिर मांगन वापस आ जाते,
भरी हुई है मांगन वालों से बस्ती तेरी,
जय श्री श्याम बोलो जय श्री श्याम,
खाटू वाले बाबा जय श्री श्याम।

ऐसा तो दरबार कहीं न देखा है,
पल में बदले जो किस्मत की रेखा है,
जो श्याम शरण में आ जाते,
वो श्याम के प्रेमी बन जाते,
भजन तुम्हारे गा कर बाबा जागी किस्मत मेरी,
जय श्री श्याम बोलो जय श्री श्याम,
खाटू वाले बाबा जय श्री श्याम।

इस संसार में सदा खाटू श्याम की महिमा गूंजती रहेगी। उनकी शक्ति को पूरी दुनिया ने पहचाना है। श्रीकृष्ण जी ने उन्हें ऐसा वरदान दिया कि हर घर में उनकी पूजा होती है। कलयुग में उनकी भक्ति का डंका चारों ओर बज रहा है। सारे भक्त प्रेम और श्रद्धा से जय श्री श्याम का गुणगान कर रहें हैं। जय श्री श्याम।

Jai Shri Shyam Bolo Jai Shri Shyam | Official Video | Mukesh Bagda New Shyam Bhajan | Latest Bhajan

Song: Jai Shri Shyam Bolo Jai Shri Shyam
Singer: Mukesh Bagda
Lyricist: Shyam Agarwal
Music: Divyansh Anurag (Yuki Studio)
Mixing: Diwwan A
Camera: Anil Kumar

Next Post Previous Post