माँ तेरे दर पे प्यार आया है लिरिक्स
माँ तेरे दर पे प्यार आया है,
सदियों से बेशुमार आया है,
माँ तेरे दर पे प्यार आया है,
सदियों से बेशुमार आया है।
माँ भवन में हो या मन में हमारे,
हर पहर में मैं तो भाग्यवान हूं,
माँ तुम्हारी शरण में जब भी आऊं,
तुमको पुजूं और तेरी नजर में रहूं,
माँ के आशीर्वाद से जहां पाया है,
माँ तेरे दर पे प्यार आया है,
सदियों से बेशुमार आया है।
इस भरे जग में अकेला था,
तेरा ही आसरा बस सहारा था,
तेरी भक्ति से माँ पूरी हर कामना,
जगमगाता रहूं मैं शहर भर में,
ठहरी कश्ती का पतवार आया है,
माँ तेरे दर पे प्यार आया है,
सदियों से बेशुमार आया है।
माँ तेरे दर पे प्यार आया है,
सदियों से बेशुमार आया है,
माँ तेरे दर पे प्यार आया है,
सदियों से बेशुमार आया है।
माँ तेरे दर पे प्यार आया है Maa Tere Dar Pe Pyaar Aaya Hai I VIKRANT MARWAH, Devi Bhajan, Full Audio