
भोले तेरी भक्ति का अपना ही
(मुखड़ा)
तेरे हाथ मेरी डोर,
मैं पतंग मेरी माँ,
जुड़ी रहना हमेशा,
मेरे संग मेरी माँ,
तेरे हाथ मेरी डोर,
मैं पतंग मेरी माँ।।
(अंतरा)
आना माँ, आना,
रोज तेरा करूँगी,
श्रृंगार दाती प्यार से,
फूलों के पिरोऊंगी मैं,
साथ माता रानी मेरे,
नौ दिन बिता के,
भोग कंजकों के संग,
जाना लगा के,
यही अरदास,
(पुनरावृति)
तेरे हाथ मेरी डोर,
मैं पतंग मेरी माँ,
जुड़ी रहना हमेशा,
मेरे संग मेरी माँ,
तेरे हाथ मेरी डोर,
मैं पतंग मेरी माँ।।
मैं पतंग तू डोर मेरी माँ Main Patang Tu Dor Meri Maa I Devi Bhajan I SADHANA SARGAM I HD Video Song
Devi Bhajan: Main Patang Tu Dor Meri Maa
Singer: Sadhana Sargam
Music Director: Shiva Chopra
Lyricist: Ravi Chopra