मेरे भोले बाबा तुम हो औघड़दानी लिरिक्स

मेरे भोले बाबा तुम हो औघड़दानी

Latest Bhajan Lyrics
 
 मेरे भोले बाबा
तुम हो औघड़दानी,
तीनों लोक में तुम से बड़ा,
ना कोई अंतर्यामी,
हे नीलकंठ हे बाघम्बर,
तुमको है नमन मेरा,
रक्षा करना बाबा,
तू मेरा मैं तेरा,
हे मेरे भोले बाबा,
तुमसे ना बड़ा,
कोई औघड़ दानी।

करुणा के सागर भोले,
सबके स्वामी हो तुम,
नंदी की सवारी करते,
सबसे न्यारे हो तुम,
दुख पल में मिट जाता,
जो नाम जाप करे तेरा,
भवसागर पार कराने वाले,
सब के प्यारे हो तुम,
कृपा बरसाने वाले,
तुम हो योगी ज्ञानी,
हे मेरे भोले बाबा,
तुम हो औघड़दानी।

जन जन के प्यारे हो,
बाबा तुम भोले भाले हो,
दुखियों के दुख को मिटाते,
तुम सबसे न्यारे हो,
बस विनती है भोले,
तुम कृपा बनाए रखना,
हे औघड़दानी बाबा बस,
चरणों से लगाए रखना,
हे नीलकंठ करुणाकर,
तुम सा ना कोई ध्यानी,
हे मेरे भोले बाबा,
तुम हो औघड़दानी।

तेरे सिवा ना इस जग में,
कोई स्वामी नहीं मेरा,
तुमसे ही मेरी रात है शाम,
तुझसे ही होता सवेरा,
अति सुंदर छवि तेरी,
तुम प्राणों से प्यारे हो,
दिल रन ही गया तुम पर,
बाबा तुम आज हमारे हो,
तेरे आशीष से जीते हैं,
सब लोकों के प्राणी,
ऐ मेरे भोले बाबा,
तुम हो औघड़दानी।
 

 


Beautiful Shiv Bhajan | Mahadev Bhakti Bhajan |औघड़दानी | Bhole Baba Aughardani | Om Namah Shivaya

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Next Post Previous Post