मेरे सांवरिया सरकार

मेरे सांवरिया सरकार


Latest Bhajan Lyrics

ना जाने कितनों को,
जीवन तुमने दिया उधार,
मेरे सांवरिया सरकार,
मेरे सांवरिया सरकार,
मुझ पर कृपा की नज़र,
तुम कर दो ना एक बार,
मेरे सांवरिया सरकार,
मेरे सांवरिया सरकार।

चमत्कार हर रोज़ ही होता,
श्याम तुम्हारे दर पर,
अनहोनी को होनी करते,
देखा तुम्हें है अक्सर,
बिगड़ी किस्मत को,
एक पल में तुमने दिया संवार,
मेरे सांवरिया सरकार,
मेरे सांवरिया सरकार।

जिसने तेरी चौखट चूमी,
काम बना है झटपट,
तेरी मोरछड़ी के आगे,
आये ना कोई संकट,
हम दीनों का पालनहारा,
तू ही तारणहार,
मेरे सांवरिया सरकार,
मेरे सांवरिया सरकार।

तेरी दातारी के आगे,
नतमस्तक है कुंदन,
अपनी दया से कर देता है,
दूर तू सारी उलझन,
अपने लाल विशाल राज,
पर सदा लुटाता प्यार,
मेरे सांवरिया सरकार,
मेरे सांवरिया सरकार।


Mere Sanwariya Sarkar | मेरे सांवरिया सरकार | श्याम सांवरे का प्यारा भजन | Vishal Raaz | Full HD

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post