मेरे जोगिया मैं तां तेरी जोगन बन गइयाँ लिरिक्स
मेरे जोगिया मैं तां तेरी जोगन बन गइयाँ लिरिक्स
मेरे जोगिया मैं ता तेरी,
जोगन हो गईया,
जोगन बन गयी आ,
मैं तेरी रोगन बन गयी आ।
तेरा जोग लगा मुझे रोग लगा,
मैं हो गयी तेरी झल्ली आ,
मैनु लोग कहन यमली पगली,
मैं केहन्दी श्याम दी कमली आ,
प्रेम दीवानी मैं मस्तानी,
अरमा खो गयी आ,
मेरे जोगिया मैं ता तेरी,
जोगन हो गईया।
तेरे होठ रसीले की कहना,
दो नैन मतवारे ने,
तेरे तीर करारे चितवन दे,
मेरे लगे कलेजे सारे ने,
ओ बेदर्दी दर्दी तेरे,
तीर ते मर गयी आ,
मेरे जोगिया मैं ता तेरी,
जोगन हो गईया।
तू बांका दिलबर जानी है,
तेरी मेरी प्रीत पुरानी है,
दिल लाया तेरे नाल सजन,
मैं लायी तू तोड़ निभानी है,
तू ता मेरी कदर ना जानी,
दर दर रूल गयी आ,
मेरे जोगिया मैं ता तेरी,
जोगन हो गईया।
मैं ज़िन्दड़ी तेरे नाम किती,
तू मेरे नाल वफ़ा कर ले,
बिन तेरे गुजारा नहीं हुँदा,
एक बारी मेरी बाह फड़ ले,
कौन सुने किसनू आखा,
मैं रुसवा हो गयी आ,
मेरे जोगिया मैं ता तेरी,
जोगन हो गईया।
जोगन बन गयी आ,
मैं तेरी रोगन बन गयी आ।
तेरा जोग लगा मुझे रोग लगा,
मैं हो गयी तेरी झल्ली आ,
मैनु लोग कहन यमली पगली,
मैं केहन्दी श्याम दी कमली आ,
प्रेम दीवानी मैं मस्तानी,
अरमा खो गयी आ,
मेरे जोगिया मैं ता तेरी,
जोगन हो गईया।
तेरे होठ रसीले की कहना,
दो नैन मतवारे ने,
तेरे तीर करारे चितवन दे,
मेरे लगे कलेजे सारे ने,
ओ बेदर्दी दर्दी तेरे,
तीर ते मर गयी आ,
मेरे जोगिया मैं ता तेरी,
जोगन हो गईया।
तू बांका दिलबर जानी है,
तेरी मेरी प्रीत पुरानी है,
दिल लाया तेरे नाल सजन,
मैं लायी तू तोड़ निभानी है,
तू ता मेरी कदर ना जानी,
दर दर रूल गयी आ,
मेरे जोगिया मैं ता तेरी,
जोगन हो गईया।
मैं ज़िन्दड़ी तेरे नाम किती,
तू मेरे नाल वफ़ा कर ले,
बिन तेरे गुजारा नहीं हुँदा,
एक बारी मेरी बाह फड़ ले,
कौन सुने किसनू आखा,
मैं रुसवा हो गयी आ,
मेरे जोगिया मैं ता तेरी,
जोगन हो गईया।
मेरे जोगिया मैं तां तेरी जोगन बन गइयाँ | Arushi Gambhir Bhajan | Bhav Pravah krishnabhajan
