सांसों की माला पे सिमरु मैं शिव का नाम

सांसों की माला पे सिमरु मैं शिव का नाम

Latest Bhajan Lyrics

  सांसों की माला पे सिमरु मैं,
शिव का नाम,
सांसों की माला पे सिमरु मैं,
शिव का नाम,
सांसों की माला पे सिमरु मैं,
शिव का नाम,
बोलो शिव शंकर की जय,
बन जाये तेरे काम,
सांसों की,
सांसों की,
सांसों की माला पे सिमरु मैं,
शिव का नाम।

हर प्राणी का मोल समझना,
ये सब है अनमोल,
हर प्राणी का मोल समझना,
ये सब है अनमोल,
शिव ही है हर प्राणी में,
हर प्राणी शिव का धाम,
सांसों की,
सांसों की,
सांसों की माला पे सिमरु मैं,
शिव का नाम,
दान करेगा क्या तू शिव को,
ना बस का तेरे काम,
दान करेगा क्या तू शिव को,
ना बस का तेरे काम,
सच्चे कर्मों की सेवा,
आयेगी तेरे काम,
सांसों की,
सांसों की,
सांसों की माला पे सिमरु मैं,
शिव का नाम।

शिव के रंग में ऐसे डूबी,
बन गया एक ही रूप,
शिव के रंग में ऐसे डूबी,
बन गया एक ही रूप,
शिव की माला जपते जपते,
हो गयी सुबहो शाम,
सांसों की,
सांसों की,
सांसों की माला पे सिमरु मैं,
शिव का नाम।

शिव का रूप है सबसे निराला,
क्या जाने ये लोग,
शिव का रूप है सबसे निराला,
क्या जाने ये लोग,
शिव का नाम रटते रटते,
होते सारे काम,
सांसों की,
सांसों की,
सांसों की माला पे सिमरु मैं,
शिव का नाम,
बोलो शिव शंकर की जय,
बन जाये तेरे काम,
सांसों की,
सांसों की,
सांसों की माला पे सिमरु मैं,
शिव का नाम।
 

 


साँसों की माला पे सिमरु मैं शिव का नाम Saanson Ki Mala Pe Simroo Main Shiv Ka Naam | Shiv Bhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Next Post Previous Post