दीनों के देवता हो भव पार तो करा दे भजन
दीनों के देवता हो भव पार तो करा दे भजन
दीनों के देवता हो,
भव पार तो करा दे,
मुरली बजाने वाले~२,
कोई रास्ता दिखा दे।।
जर्जर है मेरी हालत,
बैठा शरण तुम्हारी,
धर्मों की राह चलना~२,
सत्कर्म भी सिखा दे,
दीनों के देवता हो,
भव पार तो करा दे।।
मेरे दिल ने तुझको चाहा,
क्या यही मेरी ख़ता है,
अटकी है नाव मेरी~२,
उस पार तू करा दे,
दीनों के देवता हो,
भव पार तो करा दे।।
दीनों के देवता हो,
भव पार तो करा दे,
मुरली बजाने वाले~२,
कोई रास्ता दिखा दे।।
भव पार तो करा दे,
मुरली बजाने वाले~२,
कोई रास्ता दिखा दे।।
जर्जर है मेरी हालत,
बैठा शरण तुम्हारी,
धर्मों की राह चलना~२,
सत्कर्म भी सिखा दे,
दीनों के देवता हो,
भव पार तो करा दे।।
मेरे दिल ने तुझको चाहा,
क्या यही मेरी ख़ता है,
अटकी है नाव मेरी~२,
उस पार तू करा दे,
दीनों के देवता हो,
भव पार तो करा दे।।
दीनों के देवता हो,
भव पार तो करा दे,
मुरली बजाने वाले~२,
कोई रास्ता दिखा दे।।
बिल्कुल नया भजन। दीनो के देवता हो भव पार तो करा दे। #vidyakantjha #A_R_Studio_Vidyapatinagar
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्स, आध्यात्मिक भजन, गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
