बाला मैं बैरागन हूंगी लिरिक्स

बाला मैं बैरागन हूंगी लिरिक्स


Latest Bhajan Lyrics

बाला मैं बैरागन हूंगी,
जिन भेषा मेरो साहब रीझे,
सोहि भेष धरूंगी,
बाला मैं बैरागन हूंगी।

कहो तो कुसुमल साड़ी रंगावा,
कहो तो भगवा भेष,
कहो तो मोतियन मांग भरावा,
कहो छिटकावा केश,
बाला मैं बैरागन हूंगी।

प्राण हमारा वह बसत है,
यहाँ तो खाली खोड़,
मात पिता परिवार सहूं है,
कही ये दिन का तोड़,
बाला मैं बैरागन हूंगी।

बाला मैं बैरागन हूंगी,
जिन भेषा मेरो साहब रीझे,
सोहि भेष धरूंगी,
बाला मैं बैरागन हूंगी।


Meerabai Bhajan - Bala main bairagan hoongi with Lyrics Voice by Vani Jairam


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।



आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post