बड़े प्रेम से बोलो भैया बालाजी का नाम रे
बड़े प्रेम से बोलो भैया बालाजी का नाम रे
बड़े प्रेम से बोलो भैया,
बालाजी का नाम रे,
जिनके सुमिरन से मिल जाते,
रघुपति राजा राम रे,
बड़े प्रेम से बोलो भैया,
बालाजी का नाम रे।
राघव जी के प्यारे हो तुम,
भक्तों के हितकारी रे,
राघव जी ने कहा ना भूलूं,
पुत्र तेरा एहसान रे,
बड़े प्रेम से बोलो भैया,
बालाजी का नाम रे।
जन्म जन्म के पाप नसाने,
सब दुखियों के कष्ट मिटाने,
नास्तिक भी आस्तिक बन जाते,
जो भी आते धाम रे,
बड़े प्रेम से बोलो भैया,
बालाजी का नाम रे।
प्रेम से बोलो बालाजी का नाम | Prem Se Bolo Balaji Ka Naam | Balaji Hanuman Bhajan | Nikunj Prem
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
