जय हो जय हो महाकाल राजा लिरिक्स

जय हो जय हो महाकाल राजा


Latest Bhajan Lyrics


जय हो जय हो महाकाल राजा,
तेरी कृपा की छाई है छाया,
हर तरफ तू ही तू है समाया,
धन्य तेरी है तेरी ही माया।
 
तुमने देवों को अमृत दिया है,
आपने खुद ही विष को पिया है,
देवताओं का मान बढ़ाया,
सागरमंथन के विष से बचाया।

वरदानी हो भोले कैलाशी,
डमरू वाले है काशी के वासी,
गले सर्पों का हार सजाया,
सर भभुति का टीका लगाया।

भोले जिसने भी तुमको पुकारा,
तुमने उनको दिया है सहारा,
सारे भक्तों का कष्ट मिटाया,
तेरे चरणो में शिवाजी आया।

जय हो जय हो महाकाल राजा,
तेरी कृपा की छाई है छाया,
हर तरफ तू ही तू है समाया,
धन्य तेरी है तेरी ही माया।


Teri Kirpa Ki Chaai Hai Chaaya | Sawan Special | Shiv Bhajan | Mahankal Bhajan | Shivaji Patil

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन (होम पेज ) देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन (भजन केटेगरी) खोजे

Next Post Previous Post