गुणवान मेरे गणपति बुद्धि के है दाता
गुणवान मेरे गणपति,
बुद्धि के है दाता,
हैं मेरे दाता,
सबके दाता भाग्यविधाता।
बैठे है ऊंचे आसन डाले,
तन दुशाला है,
वो ही सुनने वाला है,
वो ही सूंड वाला है
गजमुखधर विशाला है,
गजवदन निराला है,
तीनों लोक में देखो,
जपते जिनकी माला है,
माता है सती पार्वती,
पिता भोला भाला है,
वो ही सुनने वाला है,
पुत्र सूंड वाला है।
बिगड़ी बनाने वाला,
बिगड़ी को बनाता,
आई हर मुसीबत को,
पल में मिटाता,
हैं मेरे दाता सबके दाता,
भाग्यविधाता।
करले भक्ति तू मनवा,
काम तेरे आयेगी,
फूटी हुई किस्मत भी,
तेरी बदल जायेगी,
हर कारज में आते हैं,
पहले मेरे गणराजा,
देवो के देव महादेवा,
मेरे गणराजा।
आवाज में है गणराजा,
साज में गणराजा,
राज में है गणराजा,
ताज में है गणराजा,
लाज में है गणराजा,
लाज बचाता,
भक्तो को थाम लेता,
दुष्टों को गिराता,
हैं मेरे दाता सबके दाता,
भाग्य विधाता,
मेरे दाता सबके दाता,
भाग्य विधाता।
Gunwan Mere Ganpati ||Ganeshji bhajan |गणेश जी भजन | ganesh chaturthi special |Shivaji Patil |