बनायेंगें मंदिर कसम तुम्हारी लिरिक्स

बनायेंगें मंदिर कसम तुम्हारी

Latest Bhajan Lyrics

बनायेंगें मंदिर,
बनायेंगें मंदिर,
कसम तुम्हारी,
राम प्राण से प्यारा है,
अवधपुरी का धाम,
बनायेंगें मंदिर जय हो।

सपना ये पूरा करके रहेंगें,
हमने है मन में ठाना,
हर हद को हम पार करेंगें,
देखेगा ये जमाना,
सपना ये पूरा करके रहेंगें,
हमने है मन में ठाना,
हर हद को हम पार करेंगें,
देखेगा ये जमाना।

हम तेरे है दीवाने,
आये जलवा दिखाने,
मिटने ना देंगें नाम,
बनायेंगें मंदिर,
कसम तुम्हारी,
राम प्राण से प्यारा है,
अवधपुरी का धाम,
बनायेंगें मंदिर,
बनायेंगें मंदिर जय हो।

नस नस में जो खून बहे है,
खून तुम्हारे नाम का,
हिन्दू धर्म का बच्चा बच्चा,
प्रभु तुम्हारे काम का,
अब हमे नहीं होश,
दिल में है जोश,
अब कुछ भी हो अंजाम,
बनायेंगें मंदिर,
कसम तुम्हारी,
राम प्राण से प्यारा है,
अवधपुरी का धाम,
बनायेंगें मंदिर जय हो।


Banayenge Mandir (4K Video) | Traun Sagar | Avadhpuri Ka Dham | Ram Mandir Song 2024

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन (होम पेज ) देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन (भजन केटेगरी) खोजे

Next Post Previous Post