भरोसा रख माता रानी पे भजन
भरोसा रख माता रानी पे
तेरे भाग्य के चमकेंगे तारे,
पूरे होंगे सवाल तेरे सारे,
भरोसा रख माता रानी पे,
क्यूं डरता है देख के अंधेरा,
आ जायेगा रे खुशी का सवेरा,
भरोसा रख माता रानी पे।
जो भी लोग चढ़ते हैं,
भक्ति के रथ पे,
मुश्किलें ही मुश्किलें हैं,
उनके पथ पे,
तेरी आस्था को वो आजमायेंगी,
तुझे मंजिल पे वोही पहुंचायेगी,
भरोसा रख माता रानी पे।
तेरे आस पास है मां तुझसे ना दूर वो,
आज नहीं कल तेरी सुनेगी जरूर वो,
दुख हरती वो सारे ही जहां का,
दिल पत्थर नहीं होता कभी मां का,
भरोसा रख माता रानी पे।
शेरोंवाली मां के लाल शेर ही हैं होते,
हंसते मुसीबतों में डरते ना रोते,
प्यासी आत्मा को जल वो ही देगी,
सहनशक्ति व फल वो ही देगी,
भरोसा रख माता रानी पे।
Narinder Chanchal Bharosa rakh matarani pai.
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन (होम पेज ) देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।अपने पसंद का भजन (भजन केटेगरी) खोजे
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं