तेरे भाग्य के चमकेंगे तारे, पूरे होंगे सवाल तेरे सारे,
भरोसा रख माता रानी पे, क्यूं डरता है देख के अंधेरा, आ जायेगा रे खुशी का सवेरा, भरोसा रख माता रानी पे।
जो भी लोग चढ़ते हैं, भक्ति के रथ पे, मुश्किलें ही मुश्किलें हैं, उनके पथ पे,
Mata Rani Bhajan lyrics in hindi
तेरी आस्था को वो आजमायेंगी, तुझे मंजिल पे वोही पहुंचायेगी, भरोसा रख माता रानी पे।
तेरे आस पास है मां तुझसे ना दूर वो, आज नहीं कल तेरी सुनेगी जरूर वो, दुख हरती वो सारे ही जहां का, दिल पत्थर नहीं होता कभी मां का, भरोसा रख माता रानी पे।
शेरोंवाली मां के लाल शेर ही हैं होते, हंसते मुसीबतों में डरते ना रोते, प्यासी आत्मा को जल वो ही देगी, सहनशक्ति व फल वो ही देगी, भरोसा रख माता रानी पे।
Narinder Chanchal Bharosa rakh matarani pai.
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.