चलो रे मन श्री वृंदावन धाम लिरिक्स
चलो रे मन श्री वृंदावन धाम लिरिक्स
चलो रे मन श्री वृंदावन धाम,
रटेंगे राधे राधे नाम,
मिलेंगे कुंज बिहारी,
ओढ के कामर कारी।
प्रातः होत हम,
श्री यमुना जी जायेंगे,
कर स्नान हम,
जीवन सफल बनायेंगे,
तेरे पूर्ण हो सब काम,
रटेंगे वहां राधे राधे नाम।
श्री वृन्दावन धाम की,
महिमा भारी है,
महलन की सरकार,
श्री राधे जू प्यारी है,
क्यों भटके खाम खा,
रटेंगे राधे राधे नाम।
श्री वृदावन धाम,
श्री बांके बिहारी को,
एक टक होते ना दर्शन,
बांके बिहारी को,
तू जपले आठों याम,
रटेंगे वहां राधे राधे नाम।
रटेंगे राधे राधे नाम,
मिलेंगे कुंज बिहारी,
ओढ के कामर कारी।
प्रातः होत हम,
श्री यमुना जी जायेंगे,
कर स्नान हम,
जीवन सफल बनायेंगे,
तेरे पूर्ण हो सब काम,
रटेंगे वहां राधे राधे नाम।
श्री वृन्दावन धाम की,
महिमा भारी है,
महलन की सरकार,
श्री राधे जू प्यारी है,
क्यों भटके खाम खा,
रटेंगे राधे राधे नाम।
श्री वृदावन धाम,
श्री बांके बिहारी को,
एक टक होते ना दर्शन,
बांके बिहारी को,
तू जपले आठों याम,
रटेंगे वहां राधे राधे नाम।
चलो रे मन श्री वृंदावन धाम रटेगे राधे राधे नाम | Chalo Re Man Shri Vrindawan Dham | Krishna Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।