हम छोटी छोटी कंज़कें मईया आए तेरे द्वार

हम छोटी छोटी कंज़कें मईया आए तेरे द्वार लिरिक्स

हम छोटी छोटी कंज़कें
हम, छोटी छोटी कंज़कें,
मईया आए तेरे द्वार,
दे दे, थोड़ा प्यार मईया,
दे दे थोड़ा प्यार, ,

छोटे छोटे, पाँव से माँ,
तेरे दर पे आऊँ,
छोटे छोटे, हाथों से माँ,
तेरी ज्योत जगाऊँ,
रंग बिरंगे, फ़ूलों से,
सजाऊँ दरबार,
दे दे, थोड़ा प्यार मईया,
दे दे थोड़ा प्यार,
हम, छोटी छोटी कंज़कें, मईया,

लाल चूड़ियाँ, लाल ही टिक्का,
लाल चुनरिया चमके,
लाल भवन और, लाल ही झंडे,
ज्योत नूरानी दमके,
माँ, कितनी प्यारी लागे,
कितना सुंदर है शृंगार,
दे दे, थोड़ा प्यार मईया,
दे दे थोड़ा प्यार,
हम, छोटी छोटी कंज़कें,
मईया,

जय जय, ज्योतां वाली माँ,
जय जय, लाटां वाली माँ,
जय जय, शेरां वाली माँ,
जय जय, मेहरां वाली माँ,
जयकारा, शेरोँ वाली का,
बोल, साचे दरबार की जय,
ओ माई मेरी, सच्चियाँ,
ज्योतां, वाली माता,
तेरी, सदा ही जय,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन (होम पेज ) देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन (भजन केटेगरी) खोजे

Next Post Previous Post