इक राम का नाम ही बन्दे लिरिक्स

इक राम का नाम ही बन्दे लिरिक्स

Latest Bhajan Lyrics

इक राम का नाम ही बन्दे,
संग तुम्हारे जायेगा,
इस धरा का इस धरा पे,
सब धरा रह जायेगा,
इक राम का नाम ही बन्दे,
संग तुम्हारे जायेगा।

झूठे बंधन झूठे रिश्ते,
माया मोह की नगरी में,
सांस टूटी और रिश्ता टूटा,
कोई काम ना आयेगा,
इक राम का नाम ही बन्दे,
संग तुम्हारे जायेगा।

पंच तत्व की कंचन काया,
मिट्टी ही होनी है इक दिन,
मुट्ठी बांधे आया जग में,
हाथ पसारे जायेगा,
इक राम का नाम ही बन्दे,
संग तुम्हारे जायेगा।

राम नाम कलिकाल कल्पतरु,
भर ले झोली सुमिरन से,
चार लाखि चौरासी भव से,
बस सुमिरन पार लगायेगा,
इक राम का नाम ही बन्दे,
संग तुम्हारे जायेगा।


SSDN:-इक राम का नाम ही बन्दे संग तुम्हारे जायेगा| New Ram Bhajan 2023| Chetavani bhajan | Ram mandir

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन (होम पेज ) देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन (भजन केटेगरी) खोजे

Next Post Previous Post