तेरे सिर पर सीताराम फिक्र फिर क्या करना
तेरे सिर पर सीताराम,
फिक्र फिर क्या करना,
तेरे बिगड़े बनेंगे काम,
फिक्र फिर क्या करना,
तेरे सिर पर सीताराम,
फिक्र फिर क्या करना।
पितु रघुवर श्री जानकी मैया,
फिर क्यों परेशान हो भैया,
तेरे कटेंगे कष्ट तमाम,
फिक्र फिर क्या करना,
तेरे सिर पर सीताराम,
फिक्र फिर क्या करना।
जो जन राम कथा सत्संगी,
उनके सहायक श्री बजरंगी,
है अतुलित बल के धाम,
फिक्र फिर क्या करना,
तेरे सिर पर सीताराम,
फ़िक्र फिर क्या करना।
अगर प्रभु मनमानी करेंगे,
नहीं शरणागत पीड़ हरेंगे,
होगा विरद बदनाम,
फिक्र फिर क्या करना,
तेरे सिर पर सीताराम,
फिक्र फिर क्या करना।
तेरे सिर पर सीताराम,
फिक्र फिर क्या करना,
तेरे बिगड़े बनेंगे काम,
फिक्र फिर क्या करना,
तेरे सिर पर सीताराम,
फिक्र फिर क्या करना।
तुलसी माता भजन | तुलसा घूम रही बृजधाम जाने कहाँ मिलेंगे घनश्याम | Tulsi Mata Bhajan | With Lyrics