इतनी कृपा सांवरे, बनाये रखना, इतनी कृपा सांवरे, बनाये रखना, और मरते दम तक, सेवा में लगाये रखना, और मरते दम तक, सेवा में लगाये रखना।
तू मेरा मैं तेरा बाबा,
तू राजी मैं राजी, तेरे नाम पे लिखदी मैंने, इस जीवन की बाजी, लाज तुम्हारे हाथ है, बचाये रखना, और मरते दम तक, सेवा में लगाये रखना इतनी कृपा सांवरे, बनाये रखना, और मरते दम तक, सेवा में लगाये रखना
तेरे प्रेमियों में मन लगता,
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
और कहीं ना लागे, तेरे द्वार के आगे बाबा, सब फीका सा लागे, भजनों की इस भूख को, जगाये रखना, और मरते दम तक, सेवा में लगाये रखना, इतनी कृपा सांवरे, बनाये रखना, और मरते दम तक, सेवा में लगाये रखना।
हाथ जोड़ कर करूं प्रार्थना,
मुझको भूल ना जाना, तेरे दर पर लगा रहे, बस मेरा आना जाना, दिन पे दिन ये सिलसिला, चलाये रखना, और मरते दम तक, सेवा में लगाये रखना।
इतनी कृपा सांवरे, बनाये रखना, और मरते दम तक, सेवा में लगाये रखना।
इतनी कृपा सावरे बनाए रखना | Itni Kirpa Sanware Banaye Rakhna | Shyam Diwane | Baba Shyam Bhajan