इतनी कृपा सांवरे बनाये रखना लिरिक्स

इतनी कृपा सांवरे बनाये रखना लिरिक्स

इतनी कृपा सांवरे,
बनाये रखना,
इतनी कृपा सांवरे,
बनाये रखना,
और मरते दम तक,
सेवा में लगाये रखना,
और मरते दम तक,
सेवा में लगाये रखना।

तू मेरा मैं तेरा बाबा,
तू राजी मैं राजी,
तेरे नाम पे लिखदी मैंने,
इस जीवन की बाजी,
लाज तुम्हारे हाथ है,
बचाये रखना,
और मरते दम तक,
सेवा में लगाये रखना
इतनी कृपा सांवरे,
बनाये रखना,
और मरते दम तक,
सेवा में लगाये रखना

तेरे प्रेमियों में मन लगता,
और कहीं ना लागे,
तेरे द्वार के आगे बाबा,
सब फीका सा लागे,
भजनों की इस भूख को,
जगाये रखना,
और मरते दम तक,
सेवा में लगाये रखना,
इतनी कृपा सांवरे,
बनाये रखना,
और मरते दम तक,
सेवा में लगाये रखना।

हाथ जोड़ कर करूं प्रार्थना,
मुझको भूल ना जाना,
तेरे दर पर लगा रहे,
बस मेरा आना जाना,
दिन पे दिन ये सिलसिला,
चलाये रखना,
और मरते दम तक,
सेवा में लगाये रखना।

इतनी कृपा सांवरे,
बनाये रखना,
और मरते दम तक,
सेवा में लगाये रखना।

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन (होम पेज ) देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन (भजन केटेगरी) खोजे

Next Post Previous Post