मीरा जोगन हो गई ये श्याम तेरी भक्ति में
मीरा जोगन हो गई,
ये श्याम तेरी भक्ति में,
भक्ति में तेरी मस्ती में।
बागों बागों मीरा डोले,
ले हाथों इकतारा,
फूल माला बना रही,
रे श्याम तेरी भक्ति में,
मीरा जोगन हो गई,
ये श्याम तेरी भक्ति में।
जमुना तट पर मीरा डोले,
ले हाथों इकतारा,
ओ ते गोता लगा रही,
रे श्याम तेरी भक्ति में,
मीरा जोगन हो गई,
ये श्याम तेरी भक्ति में।
गली गली में मीरा डोले,
ले हाथों इकतारा,
हरि कीर्तन कर रही,
रे श्याम तेरी भक्ति में,
मीरा जोगन हो गई,
ये श्याम तेरी भक्ति में।
वृंदावन विच मीरा डोले,
ले हाथों इकतारा,
परिक्रमा लगा रही,
ये श्याम तेरी भक्ति में,
मीरा जोगन हो गई,
ये श्याम तेरी भक्ति में।
मंदिर मंदिर मीरा डोले,
ले हाथों इकतारा,
ओ ते दर्शन कर रही,
ये श्याम तेरी भक्ति में,
मीरा जोगन हो गई,
ये श्याम तेरी भक्ति में।
SSDN:- मीरा जोगन हो गई ये शाम तेरी भक्ति में | Superhit krishna bhajan 2023 | Radha Krishna bhajan