छोटा सा पालना मंगाऊंगी सोंग

छोटा सा पालना मंगाऊंगी सोंग

छोटा सा पालना मंगाऊंगी Chhota Sa Palana Mangaungi


छोटा सा पालना मंगाऊंगी,
लालन को झुलाऊंगी,
छोटा सा पालना मंगाऊंगी,
लालन को झुलाऊंगी।

सासुल जो आवे चरुआ चढ़ावे,
उनके हो उनके गले में,
हरवा पहनाऊंगी,
लालन को झुलाऊंगी,
छोटा सा पालना मंगाऊंगी,
लालन को झुलाऊंगी।

जिठानी जो आवे पलंग बिछावे,
उनके हो उनके पैरों में,
पायल पहनाऊंगी,
लालन को झुलाऊंगी,
छोटा सा पालना मंगाऊंगी,
लालन को झुलाऊंगी।

ननदी जो आवे काजल लगावे,
उनके हो उनके हाथों में,
कंगना पहनाऊंगी,
लालन को झुलाऊंगी,
छोटा सा पालना मंगाऊंगी,
लालन को झुलाऊंगी।

देवरानी जो आवे बिजनी ढुलावे,
उनको हो उनको अच्छी सी,
साड़ी पहनाऊंगी,
लालन को झुलाऊंगी,
छोटा सा पालना मंगाऊंगी,
लालन को झुलाऊंगी।

देवर जो आवे धनुष चलावें,
उनके हो उनके हाथों में,
घड़ियां पहनाऊंगी,
लालन को झुलाऊंगी,
छोटा सा पालना मंगाऊंगी,
लालन को झुलाऊंगी।


jaccha baccha geet|| sohar geet || ye dil to machla jaye || with nirvah singh || dholak geet

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन (होम पेज ) देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन (भजन केटेगरी) खोजे


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post