जय जय अन्नपूर्णा माई लिरिक्स

जय जय अन्नपूर्णा माई लिरिक्स

Latest Bhajan Lyrics


जय जय अन्नपूर्णा माई,
जय जय अन्नपूर्णा माई।

रिद्ध सिद्ध अन्न धन्न वरदाती,
जग तारन नू आई,
जग दे सकल पदार्थ देखे,
तेरे मात भण्ड़ारे,
राजा रंक फकीर पए मंगदे,
मंगदी फिरे खुदाई,
जय जय अन्नपूर्णा माई,
जय जय अन्नपूर्णा माई।

देवी देव ध्यावन,
पावन पार न ग्रंथ कतेबां,
युग युग अंदर महिमा तेरी,
ऋषियां मुनिया गाई,
जय जय अन्नपूर्णा माई,
जय जय अन्नपूर्णा माई।

कण कण तेरा नूर समाया,
सब जग चानन होया,
मुंह मंगिया वर पावन सारे,
सब दी आस पुचाई,
जय जय अन्नपूर्णा माई,
जय जय अन्नपूर्णा माई।

जीव जन्त रशपाल भवानी,
शरणागत प्रितपाली,
कहे मधुप महासंकट हरणी,
पल पल होत सहाई,
जय जय अन्नपूर्णा माई,
जय जय अन्नपूर्णा माई।


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन (होम पेज ) देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन (भजन केटेगरी) खोजे

Next Post Previous Post