खाटूवाले का नाम लिये जा लिरिक्स

खाटूवाले का नाम लिये जा लिरिक्स Khatuwale Ka Naam Liye Ja



Latest Bhajan Lyrics


खाटूवाले का नाम लिये जा,
प्याला अमृत का तू पिये जा,
खाटूवाले का श्याम प्यारे का,
नाम लिये जा,
प्याला अमृत का तू पिये जा।

जब जब तू ये नाम जपेगा,
तेरा बिगड़ा काम बनेगा,
इसके चरणों का ध्यान किये जा,
प्याला अमृत का तू पिये जा,
खाटूवाले का श्याम प्यारे का,
नाम लिये जा,
प्याला अमृत का तू पिये जा।

इसकी चौखट सबका ठिकाना,
बन गया मैं भी श्याम दीवाना,
इसकी भक्ति का ज्ञान लिये जा,
प्याला अमृत का तू पिये जा,
खाटूवाले का श्याम प्यारे का,
नाम लिये जा,
प्याला अमृत का तू पिये जा।

श्याम धणी की महिमा न्यारी,
कहती है ये दुनिया सारी,
इनका सुमिरण हर बार किये जा,
प्याला अमृत का तू पिये जा,
खाटूवाले का श्याम प्यारे का,
नाम लिये जा,
प्याला अमृत का तू पिये जा।


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन (होम पेज ) देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन (भजन केटेगरी) खोजे

Next Post Previous Post