खाटूवाले सांवरे मैं तेरे द्वार आ गई भजन

खाटूवाले सांवरे मैं तेरे द्वार आ गई भजन



Latest Bhajan Lyrics


खाटूवाले सांवरे मैं तेरे द्वार आ गई,
सजा है आज तेरा दरबार सांवरे,
आई हूं मैं लेके उपहार सांवरे,
आये हैं कितने बिगड़ी किस्मत लेके,
पल में तूने दी है संवार सांवरे।

करने आजा मैं नजारा तेरे धाम का,
खाटूवाले सांवरे मैं तेरे द्वार आ गई,
तेरे द्वार आ गई दरबार आ गई,
दरबार आ गई द्वार आ गई,
करने आज मैं नजारा तेरे धाम का,
खाटूवाले सांवरे मैं तेरे द्वार आ गई।

तेरे सिवा मुझे कुछ ना भाये,
तेरी और ये दिल खिंचा आये,
श्याम,
जादू है ये श्याम तेरे श्रृंगार का,
तुमसे मिलने को होके बेकरार आ गई,
तन पे डाल के ये चोला तेरे नाम का,
खाटूवाले सांवरे मैं तेरे द्वार आ गई।

लेके बाबा नाम तुम्हारा,
मिट गया दुख पल में हमारा,
श्याम,
तूने दिया मुझे सुख संसार का,
करने शुक्राना तेरे दरबार आ गई,
लेके हाथों में निशान तेरे नाम का,
खाटूवाले सांवरे मैं तेरे द्वार आ गई।

तेरे दर्श की अंखियां प्यासी,
मुझे बना लो चरणों की दासी,
श्याम,
देदो मौका बाबा सेवा सत्कार का,
तेरी सेवा करने बनके सेवादार आ गई,
पाने आज मैं सहारा तेरे प्यार का,
खाटूवाले सांवरे मैं तेरे द्वार आ गई।


Tere Dwar Aa Gayi | खाटूवाले सांवरे मैं तेरे द्वार आ गई | Beautiful Shyam Bhajan| Aparna Mishra

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन (होम पेज ) देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन (भजन केटेगरी) खोजे

Next Post Previous Post