मैं आया हूँ शरण तेरी ऐ बाबा लाज रख लेना

मैं आया हूँ शरण तेरी ऐ बाबा लाज रख लेना

Latest Bhajan Lyrics

मैं आया हूँ शरण तेरी ऐ बाबा,
लाज रख लेना,
मैं आया हूँ शरण तेरी ऐ बाबा,
लाज रख लेना,
भरोसा तुम पे है बाबा,
हमें चरणों में रख लेना।

कहां जाऊं किधर जाऊं,
तेरा दर छोड़ कर बाबा,
भला हूं मैं बुरा हूं मैं,
मुझे अपना बना लेना।

जिसे ठुकरा दे ये दुनिया,
तुम उससे प्यार करते हो,
शरण में मैं भी आया हूं,
मुझे चाकर बना लेना।

मैं आया हूँ शरण तेरी ऐ बाबा,
लाज रख लेना,
भरोसा तुम पे है बाबा,
हमें चरणों में रख लेना।


Main Aaya Hoon Sharan Teri | मैं आया हूँ शरण तेरी | जग से हारे श्याम प्रेमी की अरदास | Sukh Sagar

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन (होम पेज ) देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन (भजन केटेगरी) खोजे

Next Post Previous Post