मन वृंदावन जो जाये तो राधा राधा गाये
मन वृंदावन जो जाये तो,
राधा राधा गाये,
एक बार जो राधा गाये तो,
दूजा कुछ ना भाये।
दिल में राधा रानी,
सांसों में कृष्ण मुरारी,
जब भी देखूं,
जिधर भी देखूं,
दिखती है ठकुरानी,
तो गाओ राधे,
तो भजलो राधे,
तो रटलो राधे।
तुम मेरी हो राधा,
मैं तेरा हूं कान्हा,
कैसा प्रेम ये अपना,
जाने है सारा जमाना।
दायें राधा रानी,
बायें कृष्ण मुरारी,
दायें राधा रानी,
बायें कृष्ण मुरारी,
चरणों में बैठा हूँ मैं,
बनके तेरा पुजारी,
तो गाओ राधे,
तो भजलो राधे,
तो रटलो राधे।
मन वृंदावन जो जाये तो,
राधा राधा गाये,
एक बार जो राधा गाये तो,
दूजा कुछ ना भाये।
Man Vrindavan Jo Jaaye Official Video || Aayush Vishwakarma || Pankaj VRK || Devotional Song