तुझसे प्रीत लगी है राधे लिरिक्स

तुझसे प्रीत लगी है राधे लिरिक्स

Latest Bhajan Lyrics


बृज मोहिनी राधिका रानी,
अलबेली सरकार है,
राधा नाम को,
जपने वाला हर प्राणी,
श्याम को पाता हर हाल है।

तुझसे प्रीत लगी है राधे,
तू ही मन में बसी है राधे,
कान्हा भी मिलेंगे आके,
जब अपनी है श्री राधे।

श्याम के बिना राधा,
राधा के बिना श्याम,
आधे आधे,
भज मन राधे राधे,
भज मन राधे राधे,
भज मन राधे राधे,
भज मन राधे,
भज मन राधे राधे,
भज मन राधे राधे,
भज मन राधे राधे,
भज मन राधे।

तेरी कट जायेंगी बाधा,
तू जप ले राधा,
बिन जपे है जीवन आधा,
तू जप ले राधा।

बृज के हर चप्पे चप्पे में,
ठकुरानी विराजे,
गली गली में बसे है श्याम,
हर गली का नाम राधे,
लोट के ना जाऊं बृज से,
ऐसे बस जाऊं आके,
कान्हा को मन में बैठा के,
रटूं में राधे राधे,
कभी जो ना मैंने मांगा,
वो भी दिया है तूने लाके राधे,
भज मन राधे राधे,
भज मन राधे राधे,
भज मन राधे राधे,
भज मन राधे,
भज मन राधे राधे,
भज मन राधे राधे,
भज मन राधे राधे,
भज मन राधे,
भज मन राधे राधे,
भज मन राधे राधे,
भज मन राधे राधे,
भज मन राधे।


Tujhse Preet Lagi Hai Radhe / Bhajman Radhe | Krishna Chaturvedi , Pankaj VRK |RadheKrishna Song

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन (होम पेज ) देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन (भजन केटेगरी) खोजे

Next Post Previous Post