दुनिया मांगे सोना चांदी मुझे जरुरत तेरी
दुनिया मांगे सोना चांदी मुझे जरुरत तेरी
दुनिया मांगे सोना चांदी,
मुझे जरूरत तेरी।
श्याम तुम्हारे दास पुकारें,
सुन लेना,
मेरी अर्जी है चरणों में,
रख लेना।।
दुनिया मांगे सोना चांदी,
मुझे जरूरत तेरी,
द्वार खड़ा हूं तेरे बाबा,
झोली भर दो मेरी,
मन मेरा ये कहीं और अब,
लागे ना,
ये तेरा है समझाने से,
समझे ना,
ये पगला है समझाने से,
समझे ना।।
जग को भाए झूठे रिश्ते,
झूठी माया सारी,
मैं भी था उन सब लोगों में,
आंख खुली अब मेरी,
बिन मांगे सब कुछ मिल जाता,
क्या कहना,
मेरी अर्जी है चरणों में,
रख लेना,
मेरी अर्जी है चरणों में,
रख लेना।।
सब से हारा दास तुम्हारा,
बन बैठा हूं तेरा,
दुख के सागर भरे हुए हैं,
तुझ बिन कौन है मेरा,
आस लगाए दर पे आए,
सुन लेना,
मेरी अर्जी है चरणों में,
रख लेना,
मेरी अर्जी है चरणों में,
रख लेना।।
लाज रखी है हरदम मेरी,
कभी ना करते देरी,
मैं हूं तुम्हारा दास दयालु,
मुझे जरूरत तेरी,
‘भगवत’ सांस है जब तक,
श्याम को भज लेना,
ये तेरा है समझाने से,
समझे ना,
ये पगला है समझाने से,
समझे ना।।
श्याम तुम्हारे दास पुकारें,
सुन लेना,
मेरी अर्जी है चरणों में,
रख लेना।।
मुझे जरूरत तेरी।
श्याम तुम्हारे दास पुकारें,
सुन लेना,
मेरी अर्जी है चरणों में,
रख लेना।।
दुनिया मांगे सोना चांदी,
मुझे जरूरत तेरी,
द्वार खड़ा हूं तेरे बाबा,
झोली भर दो मेरी,
मन मेरा ये कहीं और अब,
लागे ना,
ये तेरा है समझाने से,
समझे ना,
ये पगला है समझाने से,
समझे ना।।
जग को भाए झूठे रिश्ते,
झूठी माया सारी,
मैं भी था उन सब लोगों में,
आंख खुली अब मेरी,
बिन मांगे सब कुछ मिल जाता,
क्या कहना,
मेरी अर्जी है चरणों में,
रख लेना,
मेरी अर्जी है चरणों में,
रख लेना।।
सब से हारा दास तुम्हारा,
बन बैठा हूं तेरा,
दुख के सागर भरे हुए हैं,
तुझ बिन कौन है मेरा,
आस लगाए दर पे आए,
सुन लेना,
मेरी अर्जी है चरणों में,
रख लेना,
मेरी अर्जी है चरणों में,
रख लेना।।
लाज रखी है हरदम मेरी,
कभी ना करते देरी,
मैं हूं तुम्हारा दास दयालु,
मुझे जरूरत तेरी,
‘भगवत’ सांस है जब तक,
श्याम को भज लेना,
ये तेरा है समझाने से,
समझे ना,
ये पगला है समझाने से,
समझे ना।।
श्याम तुम्हारे दास पुकारें,
सुन लेना,
मेरी अर्जी है चरणों में,
रख लेना।।
दुनिया मांगे सोना चाँदी || Full Song Duniya Mange Sona Muje Jarurat Teri || Bhagwat Suthar
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
